HNN / शिमला
राजधानी शिमला के कुमारसैन में पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने नशे की तस्करी करने जा रहे एक व्यक्ति को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 50 वर्षीय अनिल कुमार निवासी जरोल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस का एक दल जरोल टक्कर में गश्त कर रहा था। इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति अकेले सड़क किनारे बैठा हुआ दिखाई दिया। पुलिस की टीम जैसे ही व्यक्ति की तरफ जाने लगी, अचानक व्यक्ति की नजर पुलिस पर पड़ गई और वह वहां से भागने लगा। लेकिन पुलिस के दल ने कुछ ही दूरी पर व्यक्ति को पकड़ लिया और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 2.52 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी चंद्रशेखर ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group