HNN/ चंबा
पुलिस ने लाहड़ू चैकपोस्ट पर एक व्यक्ति से चरस की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान लाहडू चैकपोस्ट पर नूरपुर की तरफ एक व्यक्ति पैदल ही जा रहा था जो पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया।
व्यक्ति ने जैसे ही पुलिस को सामने देखा तो उसने अपने पास मौजूद बैग को नीचे फेंक दिया तथा खुद मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा। व्यक्ति की गतिविधियों पर पुलिस को जब संदेह हुआ तो उसे दबोच लिया गया। इस दौरान फेंके गए बैग की तलाशी ली गई तो 202 ग्राम चरस बरामद हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लिहाजा पुलिस ने आरोपी सफरो राम निवासी गांव नारगला तहसील भटियात जिला चम्बा के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group