लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्यवाही जारी, नष्ट की करोड़ो रूपए की चरस

PRIYANKA THAKUR | Apr 29, 2022 at 4:57 pm

HNN / कुल्लू

जिला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए हैं। बता दें कि पुलिस द्वारा रोज नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है और नशा तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। बता दें कि इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने आज अदालत में पूरे हो चुके नशे के मामले में जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किया।

बता दें कि पुलिस ने 16 करोड़ रुपए की 160 किलोग्राम चरस जलाकर नष्ट की। वही, इस दौरान पुलिस विभाग के डीजीपी संजय कुंडू भी उपस्थित रहे। इसके अलावा 80 अफीम और 120 चरस के पौधों को भी आग के हवाले किया गया। कुल्लू पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 43 मामलों में यह चरस बरामद की थी।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने प्रदेश के युवाओं से आग्रह किया कि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहे और अगर कोई ऐसी गतिविधि समाज में हो रही है तो इस बारे पुलिस को सूचित करे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841