लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नववर्ष मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क, श्री नैना देवी जी मंदिर में सुविधाओं पर फोकस

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 24 दिसंबर 2025 at 6:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

श्री नैना देवी जी मंदिर में नववर्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम दर्शन और बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेले को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने पर विशेष जोर दिया गया है।

बिलासपुर/श्री नैना देवी जी

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक
श्री नैना देवी जी मंदिर में नववर्ष मेले के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मेला और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति
उपायुक्त ने जानकारी दी कि मेले के सुचारू संचालन के लिए एसडीएम श्री नैना देवी जी को मेला अधिकारी और तहसीलदार श्री नैना देवी जी को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, एसडीपीओ श्री नैना देवी जी को पुलिस मेला अधिकारी तथा थाना प्रभारी कोट को सहायक पुलिस मेला अधिकारी बनाया गया है।

सुरक्षा के लिए सेक्टर व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी
मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पूरे मेला क्षेत्र को नौ सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा, जिनमें से पांच सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी।

यातायात और पार्किंग के लिए विशेष योजना
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत यातायात योजना तैयार की गई है। केवल चिन्हित स्थानों पर ही वाहन पार्किंग की अनुमति होगी, ताकि यातायात बाधित न हो। भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

स्वच्छता, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर
उपायुक्त ने नगर परिषद और संबंधित विभागों को मेला क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तीन स्थायी और दो अस्थायी स्वास्थ्य जांच शिविर स्थापित किए जाएंगे, जबकि एम्बुलेंस सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।

कतार प्रबंधन और समन्वय से होगा आयोजन
श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन उपलब्ध करवाने के लिए कतार प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उपायुक्त राहुल कुमार ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए और स्थानीय जनता व व्यापारियों से भी मेले के सफल आयोजन में सहयोग की अपील की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]