HNN/ऊना
नवरात्रों के अवसर पर ऊना के बाजार ग्राहकों से गुलजार हो रहे हैं। आम तौर पर रविवार को छुट्टी के दिन बंद रहने वाली दुकानें भी खुली दिखीं। दुकानदार अच्छे व्यापार के मद्देनजर कोई भी मौका गंवाना नहीं चाह रहे हैं।
ऊना मुख्यालय के बाजार सहित जिले के कस्बे जैसे झलेड़ा, रक्कड़ कालोनी, मैहतपुर, संतोषगढ़, हरोली, टाहलीवाल, अंब, गगरेट, बंगाणा आदि में अधिकतर दुकानें खुली रहीं। ग्राहकों ने बाजार में फल, सब्जियों, कपड़ों, घर की सजावट के सामान, विवाह-शादी संबंधित तथा अन्य सामान को लेकर बाजार खुले होने का लाभ उठाया।
हालांकि रविवार के चलते ग्राहकों का मार्केट में आना दुकानदारों की इच्छानुसार नहीं रहा। इसके चलते ऊना के जीवन मार्केट, अरविंद मार्ग, खोखा मार्केट व मुख्य बाजार में अधिकांश दुकानें खली रहीं। फिर भी, दुकानदारों ने अच्छे व्यापार की उम्मीद में रविवार को भी दुकानें खोलकर ग्राहकों की सेवा की।