सोलन
भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों के कल्याण को लेकर आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर 3 और 4 मई 2025 को सोलन जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे दो विभिन्न स्थानों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेंगे और श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
3 मई को कुनिहार में कार्यक्रम, 4 मई को हरिपुर में होंगे उपस्थित
नरदेव सिंह कंवर 3 मई को सुबह 11 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार स्थित तालाब मैदान में होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद 4 मई को वे दोपहर 12 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कल्याण बोर्ड की योजनाओं की जानकारी देंगे अध्यक्ष
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य श्रमिकों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। नरदेव सिंह कंवर श्रमिकों को पंजीकरण, बीमा, शिक्षा सहायता और अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group