धर्मशाला के नगरोटा बगवां में 25 व 26 जुलाई को आयोजित होने जा रहे विशाल रोज़गार मेले में देश व प्रदेश की 35 से 40 नामी औद्योगिक इकाइयां हिस्सा लेंगी। आठवीं से लेकर स्नातकोत्तर तक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए यह मेला रोजगार प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर होगा।
धर्मशाला
युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में बड़ा कदम
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दो दिवसीय मेला, कई कंपनियां करेंगी प्रतिभाग
बाल मेला समिति नगरोटा बगवां और श्रम, रोज़गार एवं विदेशी नियोजन विभाग, हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में यह मेला राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में आयोजित किया जाएगा। मेले में देशभर की 35–40 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी।
हर शैक्षणिक वर्ग के लिए मौके
यह मेला आठवीं, बारहवीं, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बी.टेक, बी.फार्मा और एम.फार्मा डिग्रीधारकों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। युवा अपनी शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता के अनुसार कंपनियों में चयनित होने का मौका प्राप्त कर सकते हैं।
दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होने की अपील
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, मूल व छायाप्रति शैक्षणिक दस्तावेज, बायोडाटा व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) के साथ मेले में पहुंचें।
रोज़गार के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह मेला एक बेहतरीन मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभा और योग्यता के अनुसार नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 01892-224892 पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group