लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नए साल पर राशन कार्ड उपभोक्ताओं को तोहफा, इतने रुपए सस्ता मिलेगा…

PRIYANKA THAKUR | Jan 1, 2022 at 2:26 pm

HNN / शिमला

नए साल पर खाद्य आपूर्ति निगम ने राशन कार्ड उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब डिपुओं में 10 रुपए तक रिफाइंड तेल सस्ता मिलेगा। यानी वर्तमान में जहां उपभोक्ताओं को 137 रुपए प्रति लीटर तेल मिल रहा है तो वहीं अब यह रेट 125 तक के करीब आने की पूरी पूरी संभावना है।

उधर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयात शुल्क में कमी आई है जिसके चलते अब रिफाइंड के दाम भी गिरेंगे। उन्होंने बताया कि जनवरी में टेंडर को लेकर कंपनियों से आवेदन मांगे जाने हैं जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

बता दें कि पहले आयात शुल्क 17.5 फीसदी था जो कि अब घटकर 12.5 फीसदी हुआ है। ऐसे में अब रिफाइंड तेल के दाम गिरने की पूरी पूरी संभावना है जिससे 19 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841