HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में आज सुबह एक ट्रांसफार्मर में अचानक चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर ने आग पकड़ ली और चारों तरफ धुआँ ही धुआँ हो गया। ट्रांसफार्मर में आग भड़कती देख स्थानीय लोगों ने इस बाबत जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी।
सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि स्पष्ट रूप से तो कहा नहीं जा सकता परंतु ट्रांसफार्मर में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तो वहीं दूसरी तरफ ट्रांसफार्मर के जल जाने के चलते आसपास के इलाकों में बिजली भी बंद हो गई है। स्टेशन फायर अधिकारी टेक चंद चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझा दिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group