मियां वाला अब रामजी वाला तो चांदपुर खुर्द कहलाएगा पृथ्वीराज नगर और…..
हिमाचल नाऊ न्यूज़ देहरादून
देश के मुख्यमंत्रियों में योगी बाबा के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश में दूसरे बड़े लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गए हैं।पुष्कर सिंह धामी ने जन्म भावनाओं के अनुरूप हरिद्वार देहरादून नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपदों के नाम बदल दिए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नाम बदलने के इन फैसलों को सातवीं सदी में हुई बड़ी उसे गलती के सुधार के रूप में देखा जा रहा है जिसमें पहले मुस्लिम आक्रांता ने हिंदू राष्ट्र पर पहला प्रहार किया था।
परिवर्तित नामों की श्रृंखला में देहरादून जिला से मियां वाला का नाम रामजी वाला पीर वाला का नाम केसरी नगर चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वी नगर तथा अब्दुल्लापुर का नाम बदलकर दक्ष नगर कर दिया गया है।
वही हरिद्वार जिला के अंतर्गत औरंगजेब पुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, गाजीवाली का नाम बदलकर आर्य नगर, चांदपुर को ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट को मोहनपुर जट, खानपुर कुर्साली को अंबेडकर नगर इदरीश पुर का नाम बदलकर नंदपुर ,खानपुर को श्री कृष्णापुरी अकबरपुर फाजलपुर को विजयनगर, आसफ नगर को देवनारायण नगर तथा सलेमपुर राजपूताना को बदलकर शूरसेन नगर कर दिया गया है।
नैनीताल जिला के अंतर्गत नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग कर दिया गया है जबकि पन चक्की से आईटीआई मार्ग मार्ग का नाम बदलकर गुरु वलकर मार्ग कर दिया गया है।इसी प्रकार उधम सिंह नगर जिला के अंतर्गत नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार इन जगहों के नाम देश के उन वीरों के नाम पर रखे गए हैं जिनके बलिदान आने वाली पीढियों को हमेशा याद रहे और देश की संस्कृति और सुदृढ़ हो पाए।मुख्यमंत्री के द्वारा लिए गए इस फैसले की चर्चा न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी हो रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group