HNN/धर्मशाला
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) दाड़ी में 15 अक्तूबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी नोएडा इस दौरान अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए कैंपस इंटरव्यू करेगी। कंपनी हिमाचल प्रदेश के 200 युवाओं को रोजगार देगी, जिसमें 50 महिलाएं शामिल होंगी।
आईटीआई दाड़ी के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में 2022 से 2024 तक के पासआउट अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। पुरुषों में फीटर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर और पेंटर व्यवसाय में प्रशिक्षण पास युवा इस इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। महिलाएं किसी भी ट्रेड में पास होने की स्थिति में आवेदन कर सकती हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10:00 बजे तक संस्थान में आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने साथ 10वीं व आईटीआई के मूल प्रमाण, आधार कार्ड व तीन फोटोग्राफ के साथ अन्य सभी प्रमाणपत्रों की फोटोकापियां लानी होंगी। चयनित अभ्यर्थियों को नोएडा स्थित कंपनी के प्लांट में नियुक्ति दी जाएगी।