लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मॉक ड्रिल के जरिए आपात स्थिति से निपटने का किया गया अभ्यास

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला

आईपीएल मैच से पहले भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने की पूर्व तैयारी

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रस्तावित आईपीएल टी-20 मैच से पहले जिला प्रशासन ने 30 अप्रैल को एक मॉक ड्रिल आयोजित की। इसका उद्देश्य आपात स्थिति में दर्शकों की सुरक्षित निकासी और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करना था। मॉक एक्सरसाइज के दौरान स्टेडियम खाली करवाने, कर्मियों की ड्यूटी निर्धारण और आपात प्रतिक्रिया की प्रक्रिया का वास्तविक परिदृश्य में अभ्यास किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एडीएम शिल्पी बेक्टा की निगरानी में चला अभ्यास, मैच ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

मॉक ड्रिल की अगुवाई करते हुए एडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण और संभावित आपदा की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए की ओर से मैच ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आपातकालीन प्रतिक्रिया से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है और संबंधित सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सभी विभागों को सौंपी गई ज़िम्मेदारियां, पुलिस और अग्निशमन विभाग को दिए गए विशेष निर्देश

एडीएम ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। अग्निशमन विभाग को स्टेडियम के अग्नि सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने और जरूरी उपकरणों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित विभागों को मैच से पूर्व सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी करने को कहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]