लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला के इन क्षेत्रों में कल बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति….

PARUL | Jun 23, 2024 at 11:15 am

HNN/धर्मशाला

सहायक अभियंता रमन भरमोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला शहर में कल 24 जून को प्रातः 10.00 बजे से सायं पांच बजे तक विद्युत लाइनों के रखरखाव के चलते विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

अभियंता रमन भरमोरिया ने कहा कि आईपीएच कॉम्प्लेक्स, एमसी कार्यालय, यात्री निवास, क्षेत्रीय अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, डीसी कार्यालय, डिपो बाजार, सिविल लाइंस, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक शामनगर, पुलिस लाइंस, एकजोत कॉलोनी, चीलगाढ़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, एआईआर, राजकीय महाविद्यालय, बीएड कॉलेज तथा सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाइंस सिविल बाजार, फोरेंसिक लैब, माइक्रो वेव, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट पेट्रोल पंप (मानफिलिंग) गोरखा कॉलोनी, हाउसिंगकॉलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चिलगाढ़ी, मैकलोडगंज मुख्यचैक, परमपावन दलाई लामा मंदिर, जोग्वियारागांव, हेरूगांव, दुसलान, टिप्पारोड, संजय मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में धर्मशाला शहर के काला पुल सबस्टेशन और इससे जुड़े 11 केवी फीडरों के सामान्य रखरखाव का कार्य किया जाएगा।

मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत लाइनों का रखरखाव का कार्य अगले दिन यानी मंगलवार को किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841