HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर के झंडूता पुलिस थाना क्षेत्र के तहत जल शक्ति विभाग की धराड़-पराहू पेयजल योजना की चोरों ने करीब 60 हजार की तार चोरी कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में राजेंद्र पाल पुत्र प्रीतम सिंह निवासी रोहल जिला बिलासपुर ने बताया कि वह जल शक्ति विभाग की धराड़-पराहू में जेजेएम के तहत पंप अटेंडेंट के तौर पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि गत बुधवार को जैसे ही वह अपनी ड्यूटी पर पहुंचकर समर्सिवल पंप चलाने लगा तो पंप नहीं चला तो जांच करने पर पता चला कि वहां से करीब 15 मीटर की तार चोरी हुई है।
जिसकी अनुमानित कीमत 60,000 रुपये है। उन्होंने आंशका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने तार चुरा ली है। उन्होंने पुलिस से चोरी करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की हैं। उधर, डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।