HNN / सोलन
जिला सोलन के दाड़लाघाट में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार एमवीआई और बिचौलिए को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। यहां से दोनों को दोबारा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अब दोनों आरोपियों को चार जुलाई को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दे कि दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की, लेकिन कोई खुलासा नही कर पाए। गौरतलब है कि विजिलेंस टीम ने सोलन के मोटर वाहन इंस्पेक्टर (एमवीआई) और एक बिचौलिए को 5,68500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। एमवीआई बिचौलिए के माध्यम से वाहनों की पासिंग की एवज में पैसे लेता था।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841