लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

देशभक्ति की मिसाल / शिमला में जय हिन्द सभा में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वीर जवानों के बलिदान को किया गया नमन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

वीरभूमि हिमाचल के शौर्य की जय हिन्द सभा में गूंजी गाथाएं, उप-मुख्यमंत्री ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी

वीरों को श्रद्धांजलि और परिजनों को नमन
शुक्रवार को शिमला में आयोजित जय हिन्द सभा में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को नमन करते हुए कहा कि हिमाचल की वीरता भारतीय सेना की गौरवगाथा में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वीरता पुरस्कारों में अग्रणी है हिमाचल
उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के सैनिकों को अब तक 1203 वीरता पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें चार परमवीर चक्र, दो अशोक चक्र, 10 महावीर चक्र, 25 कीर्ति चक्र, 57 वीर चक्र और 99 शौर्य चक्र शामिल हैं। उन्होंने मेजर सोमनाथ शर्मा, विक्रम बत्रा, धन सिंह थापा और संजय कुमार जैसे परमवीर चक्र विजेताओं का स्मरण कर उन्हें देश की प्रेरणा बताया।

हालिया शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सभा में हाल ही में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई। इनमें बंगाणा, ऊना के नायक दिलवर खान, किन्नौर के हवलदार रोहित नेगी, कांगड़ा के अग्निवीर नवीन कुमार और सूबेदार मेजर पवन कुमार के नाम शामिल हैं। बाथू गांव के बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर व्यास देव और छेत्रा के गुरनाम सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की गई।

शिमला समझौते की ऐतिहासिक भूमिका पर चर्चा
मुकेश अग्निहोत्री ने 1972 के शिमला समझौते का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत-पाक विवादों को द्विपक्षीय बातचीत से सुलझाने का ऐतिहासिक प्रयास था, जिसमें तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं रखी गई थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने साझा की युद्ध की स्मृतियां
सभा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने 1971 युद्ध के अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे लोंगेवाला क्षेत्र में तैनात रहे थे। उन्होंने इंदिरा गांधी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि कांग्रेस सरकारों ने सदैव सेना का मनोबल ऊंचा बनाए रखा।

विशिष्टजन और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कई मंत्री, विधायक, पूर्व सैन्य अधिकारी, कांग्रेस नेता, सलाहकार व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]