लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दुर्घटना / देहरादून डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त, रूखड़ी के पास पहाड़ी से टकराने पर टला बड़ा हादसा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चंडीगढ़ से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस नाहन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई अन्य वाहन या राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया।

नाहन

शाम करीब चार बजे हुआ हादसा

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उत्तराखंड के देहरादून डिपो की ग्रामीण बस शाम करीब चार बजे चंडीगढ़ से देहरादून की ओर जा रही थी। नाहन क्षेत्र के रूखड़ी के समीप अचानक बस विपरीत दिशा में चली गई और सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

स्टेयरिंग लॉक होने की आशंका

हादसे के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मौके पर मौजूद यात्रियों के अनुसार बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया था। मोड़ काटने के बाद बस के अगले टायर एक ही दिशा में रह गए, जिससे चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका।

पहाड़ी से टकराने पर रुकी बस

बस सड़क से नीचे जाने से पहले पहाड़ी से टकरा गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यदि उस स्थान पर पहाड़ी नहीं होती, तो बस गहरी खाई में गिर सकती थी और जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

कुछ यात्रियों को आईं हल्की चोटें

टक्कर के बाद बस को जोरदार झटका लगा, जिसमें कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आने की सूचना है। हादसे के बाद सभी यात्री सुरक्षित बस से बाहर निकल आए।

अन्य वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना

दुर्घटना के बाद यात्रियों ने अन्य वाहनों की मदद से अपने-अपने गंतव्य की ओर यात्रा जारी रखी। मामले को लेकर संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]