नाहन नगर परिक्रमा के साथ निकली बजरंगबली की शोभा यात्रा
HNN/ नाहन
नाहन शहर के प्रवेश द्वार पर स्थित अघोरी बाबा लाल गिरी जी की कुटिया में बजरंगबली जी की मूर्ति की स्थापना की गई। मंगलवार को मूर्ति स्थापना के दौरान अन्य राज्यों सहित प्रदेश के सिद्ध स्थानों से आए सिद्ध महापुरुषों ने कार्यक्रम में शिरकत करी। मूर्ति स्थापना से पहले नागा बाबा हरिओम गिरी महाराज की अगुवाई में शहर की नगर परिक्रमा भी ढोल नगाड़ों के साथ की गई। इस दौरान श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र शर्मा व दर्जनों आचार्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नगर परिक्रमा के दौरान सबसे आगे नंदी महाराज और फिर गणेश जी के साथ-साथ सबसे पीछे स्थापित की जाने वाली बजरंगबली की मूर्ति को भी घुमाया गया। शहर भर से होकर गुजरने वाली इस बजरंगबली जी की शोभा यात्रा का शहर के लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया। शोभा यात्रा की समाप्ति के बाद करीब दोपहर को 12:30 बजे के आसपास अघोरी कुटिया में बजरंगबली की मूर्ति स्थापना का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न धार्मिक स्थानों से आए वेदव्यास, आचार्य और संत महात्मा भी उपस्थित रहे।
जिनमें मुख्य रूप से हरिओम गिरी के गुरु शिवदत्त जी महाराज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जबकि पानीपत से शंकर गिरी, श्री मार्कंडेय आश्रम काला अंब से बाबा शक्ति दास, हरियाणा के खिजराबाद से आए बाबा ज्ञान गिरी महाराज, जिला सिरमौर के धौला कुआं गांव गुंगलों से आए बाबा गिरी महाराज सहित दर्जनों सिद्ध महात्मा उपस्थित रहे। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा से जुड़े संत महात्माओं की उपस्थिति में बजरंगबली की भव्य प्रतिमा को वैदिक मंत्रों के साथ स्थापित किया गया।
जबकि इससे पूर्व एक भव्य हवन का भी आयोजन किया गया। मूर्ति स्थापना के बाद शहर के भक्त जनों सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में पूर्णाहूति भी दी। इस मौके पर जहां एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया तो वही नागा बाबा हरि ओम गिरी के द्वारा बतौर अतिथि पहुंचे सिद्ध महात्माओं का आदर सत्कार भी किया गया। मूर्ति स्थापना के अवसर पर नागा बाबा हरि ओम गिरी ने बताया कि शहर के प्रवेश द्वार पर बजरंगबली जी अब नगर की हर तरह से सुरक्षा व रक्षा करेंगे।
उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि शहर के अधिकतर शक्तिपीठों व धार्मिक स्थानों पर खंडित प्रतिमाओं को पूजा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक देवधारा है और यहां के देवी देवताओं का आशीर्वाद लोगों के सर पर हर वक्त बना रहता है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से सिद्ध बाबा लाल गिरी जी की अघोरी कुटिया में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील करते हुए भी कहा कि अघोरी कुटिया एक ऐतिहासिक विरासत है।
मगर इसकी जीर्ण शीर्ण अवस्था को लेकर बड़ा अफसोस होता है। उन्होंने भक्तों से आह्वान करते हुए कहा कि इस सिद्ध कुटिया के जीर्णोद्धार में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाहन शहर पर बाबा बनवारी दास सहित बाबा लाल गिरी जी जैसे कई दिव्य पुरुषों का आशीर्वाद है। यही वजह है कि आज तक इस शहर पर किसी भी तरह की आपदा हावी नहीं हो पाई है।
उन्होंने यह भी बताया कि कई जगह बड़े-बड़े भूचाल आए मगर नाहन शहर यथावत प्रदेश का सिरमौर बन कर खड़ा रहा। मूर्ति स्थापना के इस मौके पर स्थानीय महिलाओं के द्वारा कुटिया में कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा भी लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group