HNN/ बिलासपुर
विधानसभा चुनाव 2022 में जिला में दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता जिन्होंने फार्म 12 डी स्वैच्छिक आधार पर भरा है उनके द्वारा मतदान 1 नवम्बर से 5 नवम्बर के बीच घर पर ही डलवाया जाएगा। इस कार्य के लिए 48-बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 11 सेक्टर अधिकारी और 50 पोलिंग ओफिसर को नियुक्त किया गया है। 48-बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 604 मतदाता हैं जिनका वोट घर द्वार पर ही डलवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदाताओं का मत डलवाना सुनिश्चित बनाना है। इस कार्य में पोलिंग पार्टी के साथ स्थानीय बीएलओ, माइक्रो आब्जर्वर, पुलिस व वीडियोग्राफर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न पॉलिटिकल पार्टी के एजेंट भी उपस्थित रह सकते हैं और उन्हें इस बारे सूचना दे दी गई हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं द्वारा घर द्वार पर मतदान करने की प्रक्रिया का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का रहेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी द्वारा की जाने वाली सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। रविवार को 48-बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बिलासपुर रामेश्वर दास ने इस कार्य हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों और पोलिंग अधिकारियों को दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाने बारे पूरी जानकारी प्रदान की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





