लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दिव्यांगजनों के लिए कल यहां लगेगा शिविर….

PARUL | Jun 30, 2024 at 1:05 pm

HNN/धर्मशाला

जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला द्वारा दिव्यांगजनों की सहायता के लिए 1 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जाएगा। तहसील कल्याण अधिकारी (टीडब्ल्यूओ) धर्मशाला ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 15 बस स्टैंड नजदीक खनियारा मेला ग्राऊंड में होने वाला शिविर प्रातः 10:30 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग निर्माण निगम मोहाली के सहयोग से होने वाले इस शिविर में पीड़ित दिव्यागंजनों को नि:शुल्क सहायता उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

टीडब्ल्यूओ ने बताया कि यदि कोई दिव्यांगजन उपकरण प्राप्त करने के लिए इच्छुक है तो वह 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (मासिक 22500 से कम), आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो दस्तावेज लेकर उपरोक्त दिनांक को शिविर आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए सूचित करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841