लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दिल्ली-नोएडा के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Ankita | 1 मई 2024 at 10:34 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड-पुलिस टीमें, खाली करवाए स्कूल

दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल किए गए हैं, जिसमें इन स्कूलों में बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया है। दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में भी बम की धमकी मिली है।

वहीं, संस्कृति स्कूल और पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। छावला के सेंट थॉमस, सरिता विहार के जीडी गोयनका, बाबा हरिदास नगर के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और द्वारका के सचदेवा ग्लोबल स्कूल को भी धमकी मिली है। दिल्ली के अलावा नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल मिला है।

यह धमकी स्कूलों को एक ईमेल के जरिए दी गई है। दिल्ली पुलिस स्कूल में तलाशी ले रही है। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। स्कूलों में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद स्कूलों को खाली करवाया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841