लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दशहरा उत्सव के चलते जिला प्रशासन ने यह क्षेत्र नो पार्किंग जोन किए घोषित

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Sep 30, 2022

HNN / कुल्लू

दशहरा उत्सव के चलते जिला प्रशासन की ओर से कुछ क्षेत्रों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार, मोहल से कुल्लू, कुल्लू से रामशिला गैमन पुल तक नो पार्किंग जोन- टो अवे जोन घोषित किया गया है।

वहीं श्री नारायण सिंह जी की जलेब के दौरान सर्कुलर रोड कॉलेज चौक से कला केंद्र होते हुए, बीडीओ ऑफिस, एसपी ऑफिस और एसपी ऑफिस से कॉलेज गेट तक रघुनाथ जी के कैंप दशहरा ग्राउंड तक उपरोक्त व्यवस्था रहेगी। जारी आदेशों में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी अपने वाहन सड़क पर पार्क न करें अन्यथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

लोग अपने घरों के अंदर या फिर चिन्हित स्थान पर ही अपने वाहन पार्क करें। ये आदेश 2 अक्तूबर से लेकर 11 अक्तूबर तक लागू रहेंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841