लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दर्दनाक हादसा: पिकअप की चपेट में आया बाइक सवार युवक, गई जान

Ankita | Sep 1, 2023 at 10:45 am

HNN/ कुल्लू

हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे पेश आ रहे है। मामला पर्यटन नगरी मनाली में वोल्वो बस अड्डे के पास का है, यहां एक युवक पिकअप की चपेट में आ गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई है।

मृतक की शिनाख्त कासिम पुत्र अनीश अहमद निवासी एक मीनार वाली मस्जिद मुकरपुर खैमा उर्फ बुखारा बिजनौर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही मृतक के दोस्त परवेज पुत्र अलीजान निवासी मकान नंबर 224/3 गली नंबर 6 हाजीपुरा सरवट जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, कासिम अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर मनाली की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह वोल्वो बस अड्डे के पास पहुंचे तो सब्जियों से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से ऊपर डंगे की तरफ चढ़ गई और पलट गई। इस घटना में कासिम बाइक समेत पिकअप के नीचे दब गया और उसका दोस्त सड़क में गिर गया।

घटना के बाद कासिम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, परंतु घावों का ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। वहीँ इस वारदात के बाद पिकअप चालक मौके से फरार है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। डीएसपी केडी शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841