गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ अग्निवीर को छोटे भाई ने दी मुखाग्नि
HNN/ पच्छाद
जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद के अंतर्गत आने वाली बागथन पंचायत के पावरी बघार गांव के 19 वर्षीय अग्निवीर पंकज चौहान का उनके पैतृक गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके छोटे भाई विनीत चौहान ने मुखाग्नि दी।
गौरतलब है कि दिवंगत पंकज चौहान जबलपुर में अग्निवीर के दूसरे बेच का प्रशिक्षण कर रहे थे। 24 मई को प्रशिक्षण के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। शुक्रवार सुबह उनका शव उनके पैतृक गांव लाया गया। पावरी बघार जहां गांव वासियो ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
पंकज चौहान को जैसे ही उनके गांव लाया गया परिवार समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के आंसू छलक गए। पंकज चौहान अपने पीछे माता-पिता व एक छोटे भाई को छोड़ गए है। 28 फरवरी 2023 को जबलपुर ट्रेनिंग सेंटर से अग्निवीर की पारी शुरू करने वाले पंकज चौहान ने कभी ऐसा नहीं सोचा होगा कि वह इतनी जल्दी संसार को अलविदा कह देंगे।
इस अवसर पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार, कानूनगो सुरेश कुमार, भुतपूर्व सैनिक एकता मंच की और से लाल चंद, नरतेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, एएसआई मोती लाल, यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद व पच्छाद प्रेस क्लब के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं स्पेशल फोर्सेज की एक टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ओनर दिया।