ऊना/वीरेंद्र बन्याल
तलमेहड़ा स्कूल में रेडीनेस मेले का आयोजन, अभिभावकों और छात्रों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
स्कूल में प्ले-स्कूल गतिविधियों का प्रदर्शन
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत उप-तहसील जोल के राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला तलमेहड़ा में बुधवार को स्कूल रेडीनेस मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत हुआ। मेले में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों और अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अभिभावकों को मिली जागरूकता
केंद्र के मुख्य शिक्षक राकेश सिंह ने बताया कि यह मेला शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बच्चों को आगामी कक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने अभिभावकों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी और आह्वान किया कि अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाएं।
खेल-खेल में सिखाई शिक्षा की बुनियाद
मेले में प्ले स्कूल जैसी गतिविधियों की जानकारी अलग-अलग काउंटर लगाकर दी गई। इसमें बच्चों के शारीरिक, सामाजिक, भावनात्मक, भाषा और गणित विकास से जुड़ी गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। उद्देश्य यह रहा कि बच्चों को खेल-खेल में पढ़ना-लिखना सिखाया जाए।
राकेश सिंह का स्वागत, शिक्षा का महत्व बताया
मुख्य शिक्षक राकेश सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और घर पर पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। साथ ही गर्मी को देखते हुए बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाने और जंक फूड से दूर रखने की सलाह दी। कार्यक्रम से पहले राकेश सिंह का स्वागत स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष बबलू दरोच और अभिभावकों द्वारा किया गया।
उपस्थित लोग
इस अवसर पर शिक्षक संजय धीमान, राहुल कुमार, नीलम कुमारी, सरोज कुमारी, सपना कुमारी, ज्योति ठाकुर सहित स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य बबलू, रिंकू भारद्वाज, मदन लाल, संदीप कुमारी, सुरेखा, सपना देवी, अंजू वाला, तृप्ता देवी, प्रवीण कुमारी, मोहित, किरन देवी, कंचन देवी, निशा कुमारी, अर्चना कुमारी और मनीषा ठाकुर मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group