लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना में विंग्स स्केल-अप परियोजना पर कार्यशाला आयोजित, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार पर हुआ विशेष फोकस

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

जन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में लिया गया महत्त्वपूर्ण कदम

परियोजना के उद्देश्यों पर विचार-विमर्श
विंग्स स्केल-अप परियोजना के तहत मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त जतिन लाल ने की। इसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना से जुड़े अधिकारी और अन्य हितधारकों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य परियोजना की रणनीतियों पर मंथन करना, अब तक की प्रगति की समीक्षा करना और स्थानीय स्तर पर सभी पक्षों को योजना के प्रति संवेदनशील बनाना था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अंब ब्लॉक में हो चुका है सर्वेक्षण कार्य पूर्ण
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि इस परियोजना के प्रथम चरण में अंब ब्लॉक को चुना गया है, जहां संयुक्त सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे प्रभावी ढंग से योजना के लक्ष्यों को जमीनी स्तर तक लागू कर सकें।

प्रशिक्षण, दवाइयां और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित
परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के साथ रणनीतिक बैठकें की गई हैं। इसके साथ ही आवश्यक दवाइयों, पोषण पूरकों और उपकरणों की उपलब्धता का आकलन कर लिया गया है। आगामी प्रशिक्षण सत्रों के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

भविष्य में सभी ब्लॉकों में होगा विस्तार
उपायुक्त ने बताया कि इस परियोजना को भविष्य में जिला ऊना के सभी ब्लॉकों में लागू किया जाएगा और उसके बाद इसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी फैलाया जाएगा। इस मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यशाला में SAS निदेशक डॉ. शर्मिला मजूमदार ने परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि CSIR-IHBT पालमपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विद्याशंकर ने पोषण पूरकों की जानकारी दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]