भूटान
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भूटान में गहरा शोक व्यक्त किया गया। 26 दिसंबर को दिवंगत प्रधानमंत्री की स्मृति में ताशिचोडजोंग के कुएनरे में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनके निधन से भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया। 29 दिसंबर को दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें भारत के कई प्रमुख नेताओं के साथ-साथ देश-विदेश के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भूटान सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति सम्मान और भारत सरकार व जनता के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए देशभर में और विदेश में स्थित अपने सभी दूतावासों, मिशनों और वाणिज्य दूतावासों में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group