लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डॉ. बिन्दल ने धौण में किया श्यामपुर सड़क का शिलान्यास

SAPNA THAKUR | 11 अप्रैल 2022 at 6:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि भारतीय जनता विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है जिसके करोड़ों सदस्य है। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ स्तर पर मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। हमारे कार्यकर्ता केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जय राम ठाकुर की सरकार की नीतियों और जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर बूथ स्तर पर कार्य करें।

डा. बिन्दल आज धारटी क्षेत्र के सैन की सेर पंचायत के तालों, रामा धौण पंचायत के धौण और धगेड़ा पंचायत के धगेड़ा में कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बूथ स्तर की बैठक में भाग ले रहे थे। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों द्वारा डा. राजीव बिन्दल का भव्य स्वागत किया गया। डा. बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार ने धारटी क्षेत्र के लोगों के दुख दर्द को समझा, क्षेत्र की पेयजल, सड़क, पुल, स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकताओं को महसूस किया परिणामस्वरूप आज धारटी क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वर्तमान सरकार के कार्य काल में धारटी में विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं किन्तु बहुत सा कार्य किया जाना बाकी है जिसके लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। डा. बिन्दल ने इस अवसर पर धौण में श्यामपुर सड़क का शिलान्यास किया। करीब ढाई किलोमीटर यह सड़क क्षेत्र के लिए रिंग रोड़ की तरह कार्य करेगी जिससे क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]