HNN/ शिमला
प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू के 13 जून से 14 जुलाई तक अवकाश पर चले जाने के बाद डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार आईपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी संभालेंगी। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई। बता दें कि सतवंत अटवाल 1996 बैच की अधिकारी हैं और हिमाचल के ही बिलासपुर जिला की रहने वाली हैं।
वर्तमान में वह स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो में एडीजीपी का कार्यभार संभाल रही हैं। गर्व की बात यह है कि उन्हें इसी साल विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से भी नवाजा गया है। सतवंत अटवाल हिमाचल की पहली आईपीएस अधिकारी हैं। उनके पति अभिषेक त्रिवेदी भी हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group