लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डीजीपी संजय कुंडू की अनुपस्थिति में आईपीएस सतवंत अटवाल संभालेंगी कार्यभार

Ankita | 23 जून 2023 at 2:44 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू के 13 जून से 14 जुलाई तक अवकाश पर चले जाने के बाद डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार आईपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी संभालेंगी। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई। बता दें कि सतवंत अटवाल 1996 बैच की अधिकारी हैं और हिमाचल के ही बिलासपुर जिला की रहने वाली हैं।

वर्तमान में वह स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो में एडीजीपी का कार्यभार संभाल रही हैं। गर्व की बात यह है कि उन्हें इसी साल विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से भी नवाजा गया है। सतवंत अटवाल हिमाचल की पहली आईपीएस अधिकारी हैं। उनके पति अभिषेक त्रिवेदी भी हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें