ददाहू कॉलेज व स्कूल में बताए गए ट्रैफिक रूल
HNN / श्री रेणुका जी
सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत उपमंडलीय पुलिस अधिकारी संगड़ाह शक्ति सिंह द्वारा राजकीय महाविद्यालय ददाहु तथा स्थानीय जमा दो विद्यालय के 500 के करीब छात्रों को यातायात नियमों तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक किया गया। कॉलेज में लगभग 350 व स्कूल में डेढ़ सौ के करीब छात्रों को उन्होंने जानकारी दी।
डीएसपी ने छात्रों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा वाहन अधिनियम के तहत बढ़ाई गई नई जुर्माना दरों के बारे मे भी बताया। इस दौरान उन्होने छात्रों से नशों व ड्रग्स से दूर रहने की अपील की और नशे के अवैध धंधे से जुड़े लोगों की सूचना पुलिस को उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर व विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों संबंधी जानकारी भी छात्रों को दी।