लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डाॅ• धनीराम शांडिल ने दो दिवसीय भूर्शिंग महादेव मेला का किया शुभारंभ

Shailesh Saini | 31 अक्तूबर 2025 at 5:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्वास्थ्य मंत्री ने 10 लाख रुपए से निर्मित कमरों, पाकशाला तथा स्वच्छ पेयजल सुविधा का किया लोकार्पण

हिमाचल नाऊ न्यूज़प च्छाद :

सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल के कथाड़- कवागधार में दो दिवसीय भूर्शिंग महादेव मेला का विधिवत शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने किया। उन्होंने भूर्शिंग मंदिर कथाड में महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सुख समृद्धि की कामना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्वास्थ्य मंत्री ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 लाख रुपए से निर्मित कमरों, पाकशाला तथा स्वच्छ पेयजल सुविधा स्थल का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है और यहां के लोगों की देवी देवताओं के प्रति गहरी आस्था भी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकांश मेलों का आयोजन देव परंपराओं से जुड़ा है, जो कि हमारी समृद्ध संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाती है। यह स्थल धार्मिक केंद्र के साथ -साथ पर्यटन की दृष्टि से भी अति रमणीय है। ऐसे स्थलों के विकास से जहां एक ओर धार्मिक भावनाओं को बल मिलता है।

वहीं क्षेत्रीय लोगों की आय उपार्जन भी होती है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में इस क्षेत्र को प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दो दिवसीय मेले के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं तथा कुश्ती आयोजन का शुभारंभ भी किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन के दौरान युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और खेल गतिविधियों से जुड़े रहने से युवा नशे की आदतों से भी बचे रहते है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज की युवा पीडी नशे की प्रवृति में संलिप्त होती जा रही है।

ऐसे रमणीक व धार्मिक स्थल पर आने से उनकी मनोवृति में भी बदलाव आता है तथा वह नशे और अपराध से अपने आप को दूर रख सकते है।
उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए मेला कमेटी को प्रदान किए ।

मंदिर कमेटी ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष मांग पत्र भी प्रस्तुत किया। इस दौरान सेवानिवृत्त सैनिकों ने भी कर्नल धनीराम शांडिल से मुलाकात की । कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रबंधन समिति के प्रधान मदन मोहन अत्री तथा अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व मंदिर के इतिहास से संबंधित स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]