क्षेत्र की सुख समृद्धि को पहली बार किया जा रहा भागवत कथा का आयोजन
HNN/शिलाई
सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के ठोंठा जाखल में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान श्री श्री प्रदीप सारस्वत श्रीमद्भागवत की कथाओं का बखान करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिलाई क्षेत्र के बेहद दूर दराज ठोंठा जाखल में श्रीमद्भागवत की कथाओं का अमृत बरसेगा। यहां स्थानीय लोगों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा में आसपास की तीन पंचायत के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचेंगे और “श्री श्री प्रदीप सारस्वत” के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत की कथाओं का बखान सुनेंगे।
श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। आयोजित भव्य कलश में क्षेत्र की पीले वस्त्रों में सुसज्जित सैंकड़ों महिलाएं कलश लेकर पहुंची। कलश यात्रा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ आयोजित की गई। श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के शुभारंभ में देव पालकी भी पहुंची। स्थानीय देवी देवताओं की आज्ञा और आशीर्वाद से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
बताते चलें कि इस क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा का पहली बार आयोजन हो रहा है। लिहाजा कथा को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह है। कथामृत पान को क्षेत्र भर से सैंकड़ों लोग पहुंचे। आयोजन कमेटी ने क्षेत्र के लोगों से आवाहन किया है कि क्षेत्र के सभी लोग परिवार सहित कथा सुनने के लिए पहुंच कर जीवन को कृतार्थ करें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group