ठियोग
भराणा पंचायत के शिकरी गांव में दो मंजिला लकड़ी के मकान में लगी आग से तबाही, बसंत सिंह कंवर और रविंद्र सिंह कंवर के परिवारों का सबकुछ जलकर राख
शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने मचाई तबाही
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे ठियोग उपमंडल की भराणा पंचायत के शिकरी गांव में एक दो मंजिला लकड़ी के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सिलेंडर फटने से बेकाबू हुई आग
ग्रामीणों ने बगीचे में स्प्रे करने वाली मशीनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन रसोई में रखे गैस सिलेंडर के फटने से आग और भी भयानक हो गई।
दो परिवारों की जिंदगी भर की कमाई राख में तब्दील
इस दो मंजिला मकान में बसंत सिंह कंवर और उनका भाई रविंद्र सिंह कंवर अपने परिवार के साथ रहते थे। आग लगने से दोनों परिवारों का सारा सामान, बागवानी की मशीनें, पशुशाला और जीवनभर की पूंजी राख हो गई।
बसंत सिंह कंवर सेना से सेवानिवृत्त
बसंत सिंह कंवर भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। सेना में रहते उन्होंने देश के कई हिस्सों से अपनी पसंद की चीजें घर लाकर संजोयी थीं, लेकिन आग की घटना ने उनकी सारी यादों को भी जला डाला।
वन निगम उपाध्यक्ष ने किया दौरा, दी 50 हजार की मदद
वन निगम उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने दोनों परिवारों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
सड़क न होने से अग्निशमन विभाग को देरी से मिली सूचना
अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना करीब 1 बजे दी गई। लेकिन घटनास्थल तक बड़ी गाड़ियों के न पहुंच पाने की वजह से समय रहते मदद नहीं मिल सकी। ठियोग से घटनास्थल की दूरी करीब 40 किलोमीटर है।
एक ही फायर टेंडर के सहारे 50 पंचायतें
ठियोग की फायर चौकी के पास मात्र एक पुराना फायर टेंडर है, जिससे 50 पंचायतों में आग की घटनाओं से निपटा जाता है। मुख्यमंत्री द्वारा ठियोग में फायर सब स्टेशन बनाने की घोषणा अभी तक अधर में लटकी हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group