लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई विजय का चला होली पर सड़क सुरक्षा अभियान

Ankita | 24 मार्च 2024 at 1:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शराब पीकर तथा रैश ड्राइविंग को लेकर वाहन चालकों को पढ़ाया कानून का पाठ

HNN/ नाहन

होली पर सड़क सुरक्षा को लेकर नाहन ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई विजय कुमार, हवलदार दिनेश कुमार, कांस्टेबल राजेश सहित ट्रैफिक टीम ने सड़क पर जगह-जगह नाके डाले। नाके डालने का मुख्य उद्देश्य होली के दौरान बिगड़ैल वाहन चालकों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाना रहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इस दौरान वाहन चालकों को सीट बेल्ट, हेलमेट सहित वाहनों के दस्तावेजों को दुरुस्त करने व उनके उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। वहीं शहर में सड़कों के किनारे अवैध रूप से पार्किंग किए गए वाहनों को लेकर चेतावनी स्टीकर भी लगाए गए। रविवार को ऐसे अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों पर भी शिकंजा कसा गया जिनकी वजह से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी।

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आइडियल पार्किंग के तहत शनिवार तथा रविवार को चलाए गए अभियान के तहत करीब दो दर्जन से अधिक चालान भी किए गए। ट्रैफिक इंचार्ज विजय कुमार ने वाहन चालकों को नसीहत देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य एकमात्र चालान करना नहीं बल्कि सड़क पर जीवन की सुरक्षा कैसे हो यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रविवार को हर आने जाने वाले वाहन के दस्तावेज भी जांचे गए।

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चौपाइयां वाहन चालकों को यह भी बताया गया कि आप आज की स्थिति में एंबुलेंस आदि को प्राथमिकता के तौर पर रास्ता दें। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि विशेष परिस्थितियों में नॉन पार्किंग स्पॉट पर खड़े किए गए वाहनों पर अपना मोबाइल नंबर जरूर छोड़ें।

उन्होंने यह भी बताया कि सड़कों पर जिन लोगों के द्वारा लंबे समय से अवैध रूप से पार्किंग की जा रही है उन वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि ऐसे वाहन मालिक अपने वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करें अन्यथा उनका चालान कर दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 2 दिन में करीब 15,000 से अधिक का वाहन अधिनियम उल्लंघन के तहत जुर्माना भी वसूला गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]