लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ट्रिनिटी स्कूल में ‘स्काउटिंग है सबके लिए’/ राजेश कुमार

Shailesh Saini | 29 जून 2025 at 6:52 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजेश कुमार बोले: स्काउटिंग से बच्चों में सेवा भाव व संस्कार विकसित होते हैं

हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिमला

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल द्वारा ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल फागू में “स्काउटिंग है सबके लिए” विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा और परोपकार की भावना को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल के चेयरमैन राजेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि हिमाचल स्टेट कमिश्नर धनेंद्र वशिष्ठ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

प्रशांत गुप्ता (स्टेट संयुक्त कमिश्नर) और शिवांश शुक्ला (सचिव) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। स्काउट समन्वयक सीमा दलाल, रूबी और गौरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

चेयरमैन राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक ऐसा विचार है जो विद्यार्थियों में स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने की भावना का प्रसार करता है। उन्होंने जोर दिया कि स्काउट-गाइड से युवा पीढ़ी को जो संस्कार मिलते हैं, वे उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने में सहायक होते हैं।

कुमार ने कहा कि यदि नई पीढ़ी को बचपन से ही अच्छे संस्कारों की शिक्षा मिलती है, तो इससे न केवल विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है, बल्कि राष्ट्र और समाज भी सुदृढ़ होता है।

हिमाचल स्टेट कमिश्नर धनेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, विद्यार्थियों को ऐसा प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है जिससे वे कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए तैयार होते हैं।

मंच संचालन करते हुए स्काउट्स समन्वयक रूबी ने बच्चों को स्काउटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्कूल के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ स्काउटिंग के बारे में जाना और भविष्य में ऐसी गतिविधियों से जुड़ने में गहरी रुचि दिखाई।

इस कार्यक्रम में स्कूल ट्रस्टी एडवोकेट अमित शर्मा, स्कूल निदेशक मुदिता शर्मा, प्रधानाचार्या आराधना भारद्वाज, मैनेजर मनोज ठाकुर, सहायक मैनेजर अनुकृति कालटा, निर्मल ठाकुर,

शिखा शर्मा, कल्पना पढ़ानिया, प्रियंका शर्मा, भारती कश्यप, शारदा ठाकुर, सारिका, रूही वर्मा, सुनीता शर्मा, आरुष, विधिका, दिवेकर रायता के अलावा स्कूल स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]