HNN/ हमीरपुर
जिला हमीरपुर में नादौन के ब्यास पुल पर एक ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान 39 वर्षीय पूजा देवी निवासी पटरी घाट जिला मंडी के रूप में हुई है।
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक की चाबी निकालकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पति श्याम सुंदर के साथ स्कूटी (एचपी 23ए-4999) पर सवार होकर नादौन से ज्वालामुखी की ओर जा रही थी। इस दौरान जैसे ही वह ब्यास पुल पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक (एचपी 67-4068) ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि महिला के शरीर के 3 टुकड़े हो गए, जबकि उसकी एक टांग ट्रक के पिछले टायर के नीचे फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group