Truck operators raised slogans against the government, even after 49 days...

ट्रक ऑपरेटरों की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, 49 दिन बाद भी…

HNN / सोलन

सीमेंट ढुलाई को लेकर चल रहा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ट्रक ऑपरेटरों ने आज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसीसी सीमेंट फैक्ट्री बंद होने के 49 दिन बाद भी सीमेंट विवाद का समाधान न होने से ट्रक ऑपरेटरों के सब्र का बांध टूट रहा है। दाड़लाघाट में 40 ट्रक ऑपरेटरों ने 40 गिरफ्तारियां दी।

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स हिमाचल इकाई एवं बीडीटीएस के अध्यक्ष लेख राम वर्मा ने बताया कि एसीसी और अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के बंद होने से ऑपरेटरों और इस व्यवसाय से जुड़े हर व्यक्ति के घर में बच्चों की फीस, उनकी स्कूल की गाड़ियों का किराया देना भी मुश्किल हो गया है।

हालात इतने खराब हो गए हैं कि ट्रक ऑपरेटरों के अलावा इस व्यवसाय से जुड़े पेट्रोल पंप, टायर पंक्चर, स्पेयर पार्ट्स, होटल-ढाबे वालों के घरों में रोजी-रोटी पर बन आई है।


Posted

in

,

by

Tags: