लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

टोक्यो ओलंपिक : बन गया इतिहास, नीरज ने गाड़ दिया ओलंपिक में भाला झटका गोल्ड

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Aug 7, 2021

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी शुभकामनाएं

टोक्यो ओलंपिक में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के 15वें दिन नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया ने कमाल कर दिखाया है। नीरज ने भालाफेंक इवेंट में गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिलाया, वही बजरंग ने पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग के फ्रीस्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी।

नीरज का दूसरा थ्रो 87.58 मीटर का था और उनका यह प्रयास उन्हें गोल्ड मेडल दिलाने के लिए काफी रहा।नीरज इसी के साथ ओलंपिक खेलों में मेडल मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। बता दे कि ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला हैं।

उधर, ओलंपिक में नीरज द्वारा गोल्ड मेडल लिए जाने पर पूरे देश प्रदेश में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सेजल, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर तथा जिला सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, सोलन भाजपा अध्यक्ष आशुतोष वैद्य, पवन गुप्ता आदि ने बधाई दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841