HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। मामला जिला ऊना में सदर थाना के तहत रायपुर बाडे के समीप का है, यहां टिप्पर और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में टिप्पर चालक की जान चली गई है।
मृतक की पहचान संदीप सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी देहलां के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, रायपुर बाड़े में एक उद्योग की निजी बस व टिप्पर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टिप्पर चालक बुरी तरह जख्मी हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा टिप्पर चालक संदीप को क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, लेकिन घावों का ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया।
वहीं बस में सवार सभी उद्योग कर्मी सुरक्षित है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group