लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

झंडूता ब्लॉक के लदेह गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, गरीब परिवार का घर और सामान जलकर राख

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

झंडूता विकास खंड की ग्राम पंचायत डुड़ियां के गांव लदेह (धराड़) में देर शाम एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में गरीब परिवार का घर और सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है।

घुमारवीं: यह मकान सुरेश कुमार पुत्र बलदेव दास का है, जिनका परिवार बी.पी.एल. श्रेणी में आता है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। घर में रखे फ्रिज में अचानक करंट फैलने से लपटें उठीं और देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों की तत्परता से बची बड़ी अनहोनी:
आग लगते ही सुरेश कुमार की पत्नी कांता देवी ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर साहस दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान राख में बदल चुका था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ग्राम प्रधान ने मांगी त्वरित राहत:
ग्राम पंचायत डुड़ियां की प्रधान कुसुमलता ने बताया कि पीड़ित परिवार अत्यंत निर्धन है और इस आगजनी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि राहत मिल सके। देर रात तक ग्रामीणों ने नुकसान का आकलन किया और सहायता जुटाने का प्रयास किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]