HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक महिला की जेसीबी के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई हैं। मृतक महिला की पहचान 43 वर्षीय रेखा देवी पति राकेश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने परिजनों के साथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी।
इसी दौरान अचानक जब पति निहारी के समीप जेसीबी से पास ले रहा था, तभी तंग मोड़ होने के चलते बाइक असंतुलित हो गई और महिला सड़क पर जा गिरे। सड़क पर गिरने से महिला जेसीबी के टायर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रशासन ने राहत के तौर पर मृतक महिला के पति को 20,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की है। बता दे कि महिला अपने पीछे चार बेटियां और दो बेटे छोड़ गई है। उधर डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।