लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जेएनवी चयन परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 7 अक्तूबर तक कर बढ़ी

Published ByNEHA Date Sep 25, 2024

HNN/धर्मशाला

जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। कार्यकारी प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से कक्षा छठी की चयन परीक्षा सत्र 2025-26 की ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है।

उन्होंने बताया कि जिनके बच्चे सत्र 2024-25 में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालय में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला  में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए उनके आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में आवेदन करने की तिथि को 16 सितम्बर से बढ़ाकर 23 सितम्बर किया गया था।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाइट किया जा सकता है। परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2013 से पहले तथा 31.07.2015 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बाद का नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में किसी भी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांचवीं में कांगड़ा जिले में पढ़ रहा हो तथा कांगड़ा जिले का स्थाई निवासी हो। उसने तीसरी व चैथी कक्षा सत्र 2022-23 और 2023-24 में उत्तीर्ण की हो।


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, आधार आवासीय प्रमाण पत्र एवं मुख्याध्यापक द्वारा जारी विवरण (निर्धारित परिपत्र) को सॉफ्ट कॉपी में (जेपीजी फारमेट) 10 से 100 केबी के बीच का हो, पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। अगर किसी को फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है तो वह जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। चयन परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को 11ः30 बजे को होनी निर्धारित की गई हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841