लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 14, 2022

HNN/ सोलन

पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत सानना गांव के पास एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सानना के पास एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

स्थानीय लोगों ने जब मौके पर पहुंचकर देखा तो टेकचंद पुत्र ताराचंद निवासी चम्मों गाड़ी के पास पड़ा हुआ था। जिसके बाद उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभवत व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी।

वहीं, इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841