लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिले में सहारा योजना 4,430 लोगो के लिए वरदान हुई साबित, मुसीबत में दिया सहारा

PRIYANKA THAKUR | 31 अगस्त 2022 at 2:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / मंडी

हिमाचल प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को सहारा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना चलाई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार गंभीर बीमारियों से पीड़ित परिवार का सहारा बनकर प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक मदद सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान कर रही है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो इस योजना के माध्यम से अब तक गंभीर बीमारियों से पीड़ित 20 हजार से अधिक लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा 80 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है।

बता दें, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का इस ओर विशेष जोर है कि स्वास्थ्य संबधी परेशानियों के कारण किसी भी हिमाचली को आर्थिक संकट से न जूझना पड़े। मुख्यमंत्री की इसी संवेदनशीलता से सहारा योजना का अंकुरण हुआ है। वे खुद ऐसे बहुत से मामलों में जरूरतमंद लोगों के घर गए हैं और उन्हें योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया है। ऐसे में अगर केवल मंडी जिला की बात करें तो मुख्यमंत्री सहारा योजना के माध्यम से जिले में अब तक 4 हजार 430 लोगों को 17 करोड़ 43 लाख 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जा चुकी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस योजना के माध्यम से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त देखभाल के लिये कार्यान्वित किया जा रहा है। इस योजना में पार्किन्सन, कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, अधरंग, किडनी फेलियर व क्षय रोग जैसी गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। योजना में पात्रता के लिए 4 लाख रुपये तक वार्षिक आय की सीमा निर्धारित की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]