जय मां काली आयोग गोरखाली के नारे से शुरुआत हुआ गोरखा समारोह
HNN/ नाहन
ज़िला सिरमौर गोरखा एसोसिएशन का 53वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान ख़ेम बहादुर थापा की। इस अवसर पर डॉक्टर सबलोक ने मुख्य अथिति के तौर पर शिरकत की।
इस दौरान गोरखा समुदाय के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस सम्मेलन के दौरान बच्चों ने बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सम्मेलन के दौरान लगभग 70 बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने खेल कूद और एग्जाम में मेरिट प्राप्त किया था।
इसके अलावा सम्मेलन के दौरान चार बच्चे, जिन्होंने अति उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की आयुशी थापा एमबीबीएस डॉ. वाई. एस. परमार अस्पताल, वेदिका थापा एमबीबीएस झारखंड, अर्पित एएफएमसी मिलिट्री पुणे, आरती थापा एमएससी नर्सिंग सोलन को सम्मान दिया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
इस सम्मेलन के दौरान नई कार्य कारिणी का गठन किया गया, जिसमें आम सहमति बनाकर रणजीत सिंह राणा रिटायर्ड अधिशासी अभियंता को प्रधान, वरिष्ठ उप प्रधान सूबेदार रिटायर्ड पूरन सिंह बराल शंभुवाला, उप प्रधान जंग बहादुर थापा ददाहु, महा सचिव अनिल कुमार जोशी, अतिरिक्त महा सचिव मनोज थापा, वित्तसचिव अमित प्रधान को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।