लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला सिरमौर के सात स्वयंसेवक शिमला में गणतंत्र दिवस परेड में हुए शामिल

Ankita | Jan 30, 2024 at 4:42 pm

ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्वयंसेवकों ने राज्यपाल को सलामी देकर सिरमौर का नाम किया रोशन

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के सात स्वयंसेवक शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होकर वापस लौट आए हैं। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष पर जिला शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर इन स्वयंसेवकों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को सलामी देकर जिला सिरमौर व अपने-अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना बालिकाओं की टुकड़ी का नेतृत्व शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां की अंशिका शर्मा ने किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर के परेड कमांडर राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना जमा दो प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश द्वारा राजकीय आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिमला स्थित लालपानी में 10 दिवसीय राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 10 जिलों के 50 छात्र एवं 50 छात्राओं ने भाग लिया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हेतु सलामी के लिए व राष्ट्रीय हित में समर्पण हेतु तैयार करना रहता है। जिला समन्वयक एवं परेड कमांडर राम भज शर्मा ने बताया कि छात्रों का व्यक्तित्व विकास व नेतृत्व के गुणों का विकास करना, मिलजुल कर रहना, सभी गतिविधियों को अनुशासन से करना तथा सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना सिखाया जाता है। अपने हितों को पीछे रखकर स्वयंसेवी भाव से दूसरों के लिए कार्य करने पर बल दिया जाता है।

इस शिविर में जिला सिरमौर के सात स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिनमें अंशिका शर्मा, प्रमोद, शीतल, प्रियांशी, निधि नेगी, सुनील कुमार, एवं नीरज कुमार ने भाग लिया। परेड कमांडर राम भज शर्मा ने बताया कि सभी स्वयंसेवकों को राजभवन में महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलने का सुअवसर भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने जिला समन्वयक मंडी ललिता कुमारी की अगुवाई में जिला मंडी की प्रसिद्ध लुडी एवं जिला समन्वयक जिला सिरमौर राम भज शर्मा की अगवाई में सिरमौरी नाटी भी पेश की गई।

इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने स्वयंसेवकों के साथ संवाद भी किया तथा उनकी शंकाओं का निवारण भी किया। शिविर के समापन में शिक्षा उपनिदेशक जिला शिमला लेखराज भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि द्वारा शिविर में सेवाएं दे रहे कैंप कमांडर, परेड कमांडर, सभी मास्टर ट्रेनरों एवं शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841