लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू में क्षमता निर्माण कार्यशाला का हुआ समापन

PARUL | 4 दिसंबर 2023 at 2:25 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/कुल्लू

कुल्लू के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिन तक चली क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन हो गया है। इस कार्यशाला में प्रारंभिक शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति, पाठ्यचर्या-2005 के अलावा पाठ्यक्रम को सरल और प्रभावी बनाने का प्रशिक्षण लिया। कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में डाइट प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस दौरान डाइट प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने क्षमता निर्माण कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यशाला के अंतिम दिन प्रवक्ता अजीत बौद्ध ने शिक्षकों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का कार्यालय कार्य और पढ़ने-पढ़ाने में कैसे आसानी से प्रयोग किया जाता है, के बारे में बताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

साथ ही शिक्षकों को एमएस वर्ड, पावर प्वाइंट, एक्सेल, गूगल ड्राइव, गूगल मीट, गूगल फॉर्म, गूगल शीट, गूगल क्विज सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करना सिखाया। तो वहीं डॉ. चमन ने कार्यशाला के दौरान विद्यालय नेतृत्व और टीम बिल्डिंग पर विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में एक अध्यापक लीडर की भूमिका अदा कर सकता है।

वहीं कमल शर्मा ने सतत समग्र मूल्यांकन और राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षा के बारे में जानकारी दी। श्याम हांडा ने दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा में प्रावधान, दिव्यांगता के प्रकार तथा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के बारे में बताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]