डीसी राघव शर्मा बोले- स्वां नदी एवं अन्य खड्डों, नालों के पास जाने से परहेज करें लोग
HNN/ ऊना/वीरेंद्र बन्याल
भारत मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा अगले 25 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मौसम विज्ञान केन्द्र के पूर्वानुमान के अनुसार आज 23 से 25 अगस्त तक जिला ऊना के कुछ स्थानों पर भारी बारिश, अचानक बाढ़ और पहाड़ी वाले क्षेत्रों में भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीसी राघव शर्मा ने जिलावासियों को स्वां नदी एवं अन्य खड्डों, नालों के पास न जाने और पहाड़ी वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण ऐसे क्षेत्रों के समीप जाने से परहेज करें। बारिश से संबंधित नुकसान एवं दुर्घटना की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1077 पर काॅल करके दें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group