HNN / सोलन
हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में रोज कोई न कोई अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है। बता दे कि जिला सोलन में दो लोगों ने आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पहला मामला कसौली के बोटना गांव का है जहां एक व्यक्ति ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रंजीत सिंह पुत्र धर्म दत्त के रूप में हुई हैं।
दूसरा मामला लुगासन गांव का है, जहां तेजेंद्र कुमार पुत्र बुधराम ने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।