HNN/किन्नौर
जिला किन्नौर में एसआईएस इंडिया लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह साक्षात्कार 1 मार्च को रिकांगपिओ, 2 को पूह और 4 मार्च को निचार में होंगे। जिला रोजगार अधिकारी किन्नौर सीमा गुप्ता द्वारा यह जानकारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, आयु वर्ग 21 से 37 वर्ष, अभ्यर्थी की लंबाई 168 सेंटीमीटर से ऊपर, भार 54 किलोग्राम से अधिक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इनका वेतन 16,500 से 19 हजार, 500 रुपये प्रतिमाह होगा।
इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेज और रिज्यूमे सहित 1 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय रिकांगपिओ, 2 मार्च को उपरोजगार कार्यालय पूह और 4 मार्च को उपरोजगार कार्यालय निचार स्थित भावानगर में सुबह 11:00 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 01786-222291 पर संपर्क कर सकते हैं।